राजधानी लखनऊ के जाने-माने होटलों को बम से उड़ाने की धमकी
लखनऊ। गुजरात के बाद अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मेल भेज कर होटल को बम से उड़ाने की दी गई है। मेल के जरिए राजधानी के करीब दस होटल्स को उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने की सूचना के बाद पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।राजधानी के जिन होटल्स को उड़ने का मेल आया है, उसमें होटल मेरिएट, सारका होटल, पकडिल्या होटल, कम्फर्ट होटल विस्टा, फॉर्च्यून होटल, लेमनट्री होटल, क्लार्क अवध होटल और दयाल गेटवे होटल्स शामिल हैं। मेल आने के बाद इन होटल्स के मालिकों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और होटल्स के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले शनिवार को भी ऐसा एक मामला सामने आया था।
Tags
अपराध समाचार