राज्य सूचना आयुक्त का आगमन आज, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

राज्य सूचना आयुक्त का आगमन आज, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

केएमबी संवाददाता 
सुलतानपुर। राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र प्रताप सिंह आज शाम 03ः00 बजे लखनऊ से चलकर जिले में शाम लगभग 05ः30 बजे तक पहुंचेगे। वे सीधे फोरलेन से जनपद बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर होते हुए बरौंसा से ग्राम व पोस्ट-नानेमऊ थाना-मोतिगरपुर में स्थित ज्वाला प्रसाद महाविद्यालय के प्रबंधक अनादि प्रसाद सिंह ‘आशू’ के यहाँ आयोजित त्रयोदश संस्कार में शिरकत करेंगे। उसके बाद सूचना आयुक्त पीडब्ल्यूडी डाक बंगला सुलतानपुर पर ही रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार की सुबह राज्य सूचना आयुक्त नमामि गंगे, पर्यटन, मत्स्य एवं लघु सिंचाई विभाग के जनसूचनाधिकारियों के साथ बैठक कर लम्बित वादों के त्वरित व गुणवत्तापरक निस्तारण पर चर्चा करेंगे। बैठक के उपरान्त सूचना आयुक्त बिजेथुआ महोत्सव पुलिस चौकी सूरापुर थाना कादीपुर में सम्मिलित होंगे। इसके बाद आयोजक विवेक तिवारी के आवास पर जाएंगे। तदुपरान्त वहां से अपने गांव गोपालपुर सराय ख्वाजा, थानाक्षेत्र करौदी कला जाएगे। गाँव में एक घंटा प्रवास करने के उपरान्त पीडब्ल्यू गेस्ट हाउस लौट आएंगे और तदुपरांत लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال