पुलिस विभाग के डाक स्क्वायड मे एडिशनल एसपी के पद पर तैनात मादा स्वान टिल्ली उर्फ रोमी का निधन

पुलिस विभाग के डाक स्क्वायड मे एडिशनल एसपी के पद पर तैनात मादा स्वान टिल्ली उर्फ रोमी का निधन

केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर पुलिस विभाग के डॉग स्क्वायड में तैनात मादा स्वान टिल्ली उर्फ रोमी के निधन पर रिजर्व पुलिस लाइन में दी गई अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि। वह विभाग में एडिशनल एसपी के रैंक पद पर तैनात थी। टिल्ली उर्फ रोमी ने कई आपराधिक मामलों को सुलझाने में मदद की थी। पुलिस विभाग के डॉग स्क्वायड में तैनात मादा स्वान टिल्ली उर्फ रोमी की बीमारी के चलते -31 अक्टूबर 2024 को निधन हो गया। टिल्ली उर्फ रोमी वर्ष 2014 से जनपद में तैनात थी तथा एडिशनल एसपी के रैंक पर रही। टिल्ली उर्फ रोमी ने पुलिस विभाग में रहते हुए 55 अभियोगों तथा अपराधियों को पकडवानें व महत्वपूर्ण घटनाओं का खुलासा करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। 31 अक्टूबर 2024 को पुलिस लाइन में टिल्ली उर्फ रोमी को पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियो द्वारा श्रद्धांजलि तथा पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद टिल्ली उर्फ रोमी का अंतिम संस्कार किया गया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال