एसपी सोमेन वर्मा ने आम जनमानस से यातायात के नियमों के पालन करने की अपील

एसपी सोमेन वर्मा ने आम जनमानस से यातायात के नियमों के पालन करने की अपील

केएमबी संवाददातासुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा द्वारा “यातायात माह नवम्बर 2024” का शुभारम्भ किया गया तथा यातायात रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 02-11-2024 को "यातायात माह नवम्बर- 2024" का शुभारंभ हुआ। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शासन के निर्देशानुसार नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा निकट रोडवेज स्थित यातायात पुलिस बूथ व सहायता केन्द्र से यातायात रैली को हरी झण्डी दिखाकर यातायात माह नवम्बर-2024 का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखंड प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात रमेश व तथा यातायात प्रभारी राम निरंजन सहित अन्य पुलिस अधि0 व कर्म0गण व सम्भ्रांत व्यक्ति, पत्रकार बन्धु व आमजनमानस के लोग उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को संबोधित करते हुए बताया कि यातायात माह 1 नवम्बर 2024 से 30 नवम्बर 2024 तक चलेगा। आप सभी लोगों से अनुरोध है कि आप सभी यातायात नियमों का पालन करें तथा आम जनमानस में यातायात के नियमों के सम्बंध में अपने स्तर से जागरुक करने का प्रयास करें जिससे कि इस जागरुकता कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। एसपी ने अपील की कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगायें, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी बैठाकर न चलें, बिना नंबर प्लेट के वाहन न चलाये, नशे की हालत में वाहन न चलायें, वाहन को ओवर स्पीड से न चलायें, सड़क पर सदैव अपनी बायीं दिशा में चलें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन व ईयर फोन आदि का प्रयोग न करें, चार पहिया वाहन (जैसे- कार आदि) चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال