ब्लाक कांग्रेस ने लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

ब्लाक कांग्रेस ने लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बिछुआ बस स्टैंड से पावर हाउस तक निर्माण कार्य 30 दिवस के अन्दर चालू करने की चेतावनी

केएमबी श्रावण कामड़े
बिछुआ। नगर के बस स्टैण्ड में ब्लाक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती,खाद संकट, बिछुआ नगर की 1200 मीटर सड़क निर्माण मांगों को लेकर बस स्टैण्ड में धरना प्रदर्शन किया। जिसमें बडी संख्या में आम नागरिकों जमा हुए आम नागरिकों को सम्बोधित करते विधायक सुजीत सिंह चौधरी ने प्रदेश भाजपा सरकार किसान, युवा, महिला परेशान हैं। आज तीन एच पी कनेक्शन वाले किसानों को छह एचपी कनेक्शन बिल दे रही है। वही प्रदेश सरकार बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव चल रहे वह किसानों पर्याप्त डीएपी यूरिया वितरण कर रही है। उपचुनाव वाले क्षेत्र छोड़कर पूरे प्रदेश किसान डीएपी और खाद के लिए लाईन लगी रहे फिर उन्हें डीएपी और यूरियां खाद नहीं मिल रही है। वहीं नगर भाजपा 25 साल सरकार होने बावजूद 1200 मीटर सड़क निर्माण नहीं कर पा रही है। सरकार जबकि इन्दौर से उज्जैन सड़क को फोर लाईन लाईन करने हजारों करोड़ रूपये दे रहे। वहीं विधायक चौधरी ने अन्य मुद्दों उठाकर केन्र्द और राज्य सरकार को घेरा। विधायक प्रतिनिधि इंन्र्दपाल पटेल ने कहा कि बिजली कटौती, खाद -बीज के लिए किसान परेशान हैं। वहीं भाजपा बिछुआ में तीन इंजन सरकार रहने बावजूद भी नगर की 1200मीटर सड़क नहीं बना पा रही है। सड़क के लिए नगरवासियों को आंदोलन कर रहा है। मगर भाजपा के नेताओं नींद नहीं जग रही है। भाजपा मंडल कार्यकर्ता सब काम में लगें हुए हैं। मगर इन्हें जनता की फ्रिक नहीं है जबकि बिछुआ सरकारी आफिस भ्रष्टाचार केंद्र बने हुए हैं। हर कार्य के लिए चढ़ोत्तरी अधिकारी कर्मचारी खुलेआम मांग रहे हैं। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह ठाकुर ने सभा सम्बोधित करते हुए कहा कि बिछुआ सरकार के आफिस भ्रष्टाचार के केंद्र बन गए हैं। पार्वती बनने के लिए 5000 रुपयै लिए जा रहे हैं। इस सरकार महंगाई भ्रष्टाचार चरम पर है। मगर कोई सुनने वाला नहीं है। वहीं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार पहुंचकर सरकार खिलाफ नारेबाजी कर क्षेत्र विभिन्न मांगों लेकर राज्यपाल महोदय नामे तहसीलदार ज्ञापन दिया। विधायक चौधरी ने ज्ञापन देते हुए बताया कि- नगर बिछुआ का मुख्य मार्ग बस स्टेण्ड से पावर हाउस तक जिससे पूरे ब्लॉक का आवागमन होता है तथा शाासकीय कार्यालय विधालय एवं कालेज के बच्चे भी आना जाना करते है। उक्त 8-10 वर्षों से चलने लायक नहीं बचा है। बरसात मे गढढो मे पानी भरने से कई दुर्घटनाएं हो चुकी है एवं गर्मी के दिनो में आमजन धूल से परेशान रहते है लेकिन इस ओर म०प्र० की भाजपा सरकार का कोई ध्यान नही है। इसलिये 1220 मीटर के इस डिवाइडर सडक का निर्माण कराया जाये एवं हर 10 से 15 मिनट में अघोषित बिजली कटौती बार बार हो रही है जिससे किसान हलाकान है और सिंचाई नहीं कर पा रहे है। अतः अघोषित बिजली कटौती तत्काल बन्द करायी जाये, वर्तमान विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा जहां पर किसान 2 एच पी की मोटर उसे 5 एच पी एवं जहां 3 एच पी की मोटर है उसे 8 से 10 एच पी का कनेक्शन बनाकर बढ़ा हुआ बिल दिया जा रहा है। किसान विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालयों के चक्कर काट कर परेशान है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। अतः किसानो के विद्युत कनेक्शन पर पर बढ़ाये गये विद्युत प्रभार पूर्ववत किये जाकर बढे हुये विद्युत बिल कम किये जाये। बिछुआ क्षेत्र स्वास्थ्य सेवाएं अत्यन्त खराब स्थिती में है जिससे आमजन को समय पर लचर स्वास्थ्य सेवाओ के कारण खमारपानी, पाथरी, खमरा, धनेगांव, बडोसा स्वास्थ्य केन्द्रो डॉक्टर के अभाव में उपचार नही मिल पा रहा है। अतः स्वास्थ्य सेवाओ में सुधार जाए वही बस स्टेण्ड बिछुआ से पावर हाउस तक की 1220 मीटर डिवाइडर सडक का निर्माण कार्य 30 दिन के अन्दर चालू कराया जाये, अन्यथा चक्काजाम एवं उग्र आन्दोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन होगी। ज्ञापन देते समय विधायक सुजीत सिंह चौधरी, विधान सभा प्रभारी अशोक तिवारी, प्रर्यवेक्षक रामकृष्ण माटे, जिलामंत्री इंन्र्दपाल पटेल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह ठाकुर, जानिकराम मर्सकोले, मानिकराव मर्सकोले, देशलाल धुर्वे, अंतरलाल कुमरे, कोठीराम धुर्वे, पं. अवध बिहारी दुबे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष लेखराम मालवीय, क्षेत्रीय अध्यक्ष युवराज देशमुख, बंशी उईके, पुसु उईके, प्रकाश बोसम, सहस पटेल, हरिराम पटेल, द्वारपाल मालवीय, अबरार खान, युवक कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू पटेल, राजेन्द्र पटेल, राजकुमार मरावी पार्षद, विपिन उईके, गोविंद इवनाती, धनपत उईके, किरण कोड़पे, मनेश उईके, जितेंद्र धुर्वे, मयंक चौरसियां, कैलाश मालवीय, राजू यादव, राम भरोष पटेल, राजेश पटेल, राजा खान, सियाराम साहू, गजानंद साहू, संतोष पहाड़े, राजा ठाकुर, शुभम पवार, सुनील धुर्वै, पुरूषोत्तम डोगरें, ललित डोंगरे, अब्दुल ख़ान, इरशाद खान, दीपक चौरियां, निशिकांत धुर्वै, राजा प्रजापति, दीपक खड़से, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता साहू, आरती शर्मा, पिंकी ढोके, अनिता पहाड़े, संगीता पवार सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकार्ता मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال