सुदनापुर ज्वेलर्स लूटकांड मे व्यापारियों ने खुलासा हेतु पुलिस प्रशासन को दिया पांच दिन का समय

सुदनापुर ज्वेलर्स लूटकांड मे व्यापारियों ने खुलासा हेतु पुलिस प्रशासन को दिया पांच दिन का समय

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। सुदनापुर बाजार में सुरेश सोनी के साथ हुई लूट को लेकर एक बैठक सुदना पुर बाजार में प्रदेश महामंत्री भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल रवीन्द्र त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में सुदनापुर के प्रधान राम सुब्रन वर्मा की अध्यक्षता में सुदना पुर बाजार अध्यक्ष आशुतोष वर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक में सैकड़ो व्यापारियों की मौजूदगी में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि लूट की घटना निंदनीय है और उसके खुलासे के लिए जो भी संघर्ष व आंदोलन करना पड़ेगा हम लोग करेंगे लेकिन लगातार हमारी वार्ता सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार से हो रही है और इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस रात दिन मेहनत कर रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी जोन प्रवीण कुमार व पुलिस अधीक्षक मौके पर आए और लगातार खुलासे का प्रयास हो रहा है। पुलिस अधीक्षक से वार्ता हुई उन्होंने अभी कुछ और समय लूट कांड के खुलासे के लिए तथा माल बरामदगी के लिए मांगा है लेकिन यहां पर उपस्थित पीड़ित व्यापारी, बाजार अध्यक्ष व सैकड़ो की संख्या में आए हुए व्यापारियों का जो निर्णय होगा इस पर हम प्रदेश महामंत्री होने के नाते व्यापारियों के साथ खड़े रहेंगे। श्री त्रिपाठी ने कहा कि अभी सुल्तानपुर में भारत शराब के साथ एक बड़ी लूट की घटना हुई थी और उसमें हम लोगों ने पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा तथा आईजी प्रवीण कुमार के वादे पर भरोसा करते हुए जितना समय उन्होंने मांगा हम लोगों ने दिया और उसका परिणाम यह रहा की लगभग सभी मुलजिम पकड़े गए, कुछ मुलजिमों के मुठभेड़ में एनकाउंटर भी हुए। ऐसे में हमें पुलिस को समय देना उचित महसूस हो रहा है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि हमें इस घटना में राजनीति नहीं करनी है बल्कि पीड़ित व्यापारी सुरेश सोनी के हित को देखते हुए कार्य करना है। हमें यह लग रहा है कि सुरेश सोनी के हित में अभी पुलिस को कुछ और समय देना उचित रहेगा। बाजार के सैकड़ो व्यापारियों ने, अध्यक्ष आशुतोष वर्मा जी पीड़ित व्यापारी ने आपस में सलाह करते हुए पुलिस को 5 दिन का समय और देने का निर्णय लिया। व्यापारियों ने कहा कि 5 दिन के अंदर खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी बैठक करके बनायेंगे रणनीति। बैठक में संबोधित करते हुए जिला प्रभारी रमेश अग्रहरि ने कहा कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल हमेशा व्यापारी हित में संघर्ष करता है तहसील अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि हम लोग पीड़ित व्यापारी के साथ खड़े हैं जिला उपाध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि व्यापार मंडल पीड़ित व्यापारी के लिए जरूरत पड़ेगी तो संघर्ष करेगा। बैठक में आलोक वर्मा शुभम पाठक विद्यार्थी यादव टीटू यादव सुभाष सोनी सतीश सोनी उमेश सोनी दिनेश सोनी ज्ञानचंद सोनी सूरज अग्रहरि पुष्पेंद्र तिवारी मानस तिवारी डॉक्टर सूरज विश्वास डॉक्टरसर्वेश वर्मा पवन वर्मा राम शंकर वर्मा श्याम शंकर वर्मा बद्री लाल पप्पू बरनवाल सहित सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال