जनपदीय पुलिस ने सभी थानों पर समाधान दिवस का किया आयोजन एवं सुनी जनसमस्यायें

जनपदीय पुलिस ने सभी थानों पर समाधान दिवस का किया आयोजन एवं सुनी जनसमस्यायें 

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। 09 नवंबर 2024 को थाना लम्भुआ पर क्षेत्राधिकारी लम्भुआ अब्दुस सलाम व तहसीलदार देवानन्द तिवारी द्वारा आये हुये फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया गया। थाना कोतवाली नगर, थाना बन्धुआकला, थाना धम्मौर, थाना कुडवार, थाना धनपतगंज तथा थाना हलियापुर द्वारा- थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के भिन्न-2 थानों पर आये हुये फरयादियों की समस्याओं को सुना गया तथा जनपद में कुल-35 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें पुलिस से सम्बन्धित कुल-08 प्रकरणों का त्वरित टीम भेज कर मौके पर निस्तारण करा दिया गया। शेष प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें बनाकर मामलों के निस्तारण हेतु मौके पर रवाना किया गया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال