कादीपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को बड़ी मात्रा में माल बरामदगी के साथ गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय
सुल्तानपुर। कोतवाली कादीपुर सुलतानपुर द्वारा दो नफर वांछित शातिर चोरो को 32 अदद मोबाइल फोन व दो अदद लैपटाप तथा एक अदद इंवर्टर मय एक अदद बैट्ररी तथा दो जोड़ी पायल सफेद धातु एवं 1000 रू नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर महोदय के आदेश के अनुपालन में वांछित व संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्र0नि0 अशोक कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 अभिषेक सिंह व हे0का0 संजय रावत व का0 चन्दन कुमार व का0 धर्मेन्द्र सिंह व का0 रवि प्रताप यादव के मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर अभियुक्तगण को पुलिस हिरासत में लिया गया। अभि0गण को न्यायालय के समक्ष भेजा गया। अभियुक्त गण के पास से एक बड़े झोले मे माल मशरूका 25 अदद मोबाइल फोन डिब्बो सहित, एक पिट्ठू बैग मे माल मशरूका 07 अदद स्मार्ट फोन व 02 अदद लैपटाप, एक सफेद रंग की बोरी मे एक अदद इंवर्टर मय एक अदद बैट्री, दो जोड़ी पायल सफेद धातु व नकद मु0 1000 रू बरामद हुआ।
Tags
अपराध समाचार