अयोध्या मंडल की खाद्य सुरक्षा टीम का हल्दीराम रेस्टोरेंट में पड़ा छापा, रेस्टोरेंट कारोबारियों में मचा हड़कंप

अयोध्या मंडल की खाद्य सुरक्षा टीम का हल्दीराम रेस्टोरेंट में पड़ा छापा, रेस्टोरेंट कारोबारियों में मचा हड़कंप

केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर। नगर क्षेत्र में शुक्रवार शाम अयोध्या मंडल की खाद्य टीम ने हल्दीराम रेस्टोरेंट में छापेमारी की उच्च अधिकारियों की टीम की छापेमारी से आसपास के क्षेत्र में मौजूद रेस्टोरेंट कारोबारियों में हड़कंप मच गया। घंटे भर टीम यहां रही टीम ने सैंपल लिए और उसे लैब टेस्टिंग के लिए भेज दिया। कोतवाली नगर के बस स्टॉप स्थित हल्दीराम रेस्टोरेंट में शुक्रवार शाम अयोध्या मंडल की खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की। अधिकारियों ने ये कार्रवाई शिकायत के आधार पर की थी। यहां अधिकारियों ने कई एक मिठाई के सैंपल कलेक्ट किए। अधिकारियों की छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट में मौजूद कस्टमर से लेकर आसपास मौजूद कई एक मिष्ठान भंडार तक पर हड़कंप मच गया। रेस्टोरेंट के यूनिट मैनेजर दुर्गेश बगीच ने बताया कि टीम आई है  जांच कर रही है। हम चाहते हैं वो जांच करें। हमारी सारी चीजें अच्छी हैं। रिपोर्ट में भी हमारी सारी चीजें अच्छी आएंगी। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि कंप्लेंट के बारे में हमें जानकारी नहीं है। सहायक आयुक्त खाद्य अयोध्या मण्डल विनोद सिंह ने बताया कि कुछ इनपुट मिले थे। उसी के मद्देनज़र आज निरीक्षण किया गया। जिले की टीम के साथ इनके किचन रॉ मटेरियल आदि की व्यवस्था सही नहीं थी, नोटिस दिया गया है। मिठाई और मसाले को हम लोग जांच के लिए लैब भिजवा रहे हैं, नोटिस का इन्हें 14 दिन के अंदर जवाब देना होगा।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال