बिना नंबर की डम्फर ने सब्जी विक्रेता महिला को मारी टक्कर, महिला के सपनों का ठेला चकनाचूर

बिना नंबर की डम्फर ने सब्जी विक्रेता महिला को मारी टक्कर, महिला के सपनों का ठेला चकनाचूर
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। शनिवार को खनन करके मिट्टी ढो रही बिना नम्बर की अवैध डम्फर ने सब्जी चालक महिला को मारी टक्कर। दुर्घटना में सब्जी महिला का ठेला टूट गया, टक्कर से वह दूर जा गिरी। पता चला है कि यह असहाय महिला जिला अस्पताल गेट के सामने बेलहरी मेडिकल स्टोर के निकट सब्जी बेचकर अपने जीवन का गुजर बसर कर रही थी।खनन माफियाओं से तंग नागरिकों ने बताया की रात नो एंट्री खत्म होते ही शहर की सड़कों को पीली मिट्टी से उस रास्ते को रंग दिया जाता है। कई डम्फर करौंदिया के रास्ते बगैर नंबर की वर्षों से चल रहे है लेकिन सिस्टम में शामिल होने के बाद इन डंफरों पर जिम्मेदार अफसर की नजर नहीं पड़ती। कहना अतिश्योक्ति नही होगा कि बीजेपी की योगी सरकार में खनन माफिया का डंका बज रहा है। शहर की हृदयस्थली चौक के सामने से होकर या मिट्टी लदे डंपर गुजर रहे हैं। यह खेल वर्षों से चल रहा है लेकिन कागज में राम राज्य चल रहा है। इनको रोकने टोकने वाले की हिम्मत किसी की नहीं है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال