ठेका एजेंसियाँ निगम को पहुंचा रहीं लाखों का आर्थिक नुकसान, युवा कांग्रेस ने की ठेका श्रमिकों की दस्तावेजों सहित भौतिक सत्यापन की मांग

ठेका एजेंसियाँ निगम को पहुंचा रहीं लाखों का आर्थिक नुकसान

युवा कांग्रेस ने की ठेका श्रमिकों की दस्तावेजों सहित भौतिक सत्यापन की मांग

केएमबी संवाददाता
जबलपुर। नगर निगम जबलपुर की अतिक्रमण एवं सफ़ाई शाखा में ठेका श्रमिक प्रदाता एजेंसियों द्वारा शर्तों के विपरीत कार्य करके किये जा रहे भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ अपर आयुक्त विद्यानंद बाजपेई को युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रदेश महासचिव रिज़वान अली कोटी के साथ ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की। विज्ञप्ति के द्वारा युवा कांग्रेस के रिज़वान अली कोटी ने कहा है कि नगर निगम जबलपुर की अतिक्रमण शाखा में बर्फानी सिक्योरिटीज एवं एक्स-सर्विसमैन ठेका श्रमिक प्रदाता एजेंसियों द्वारा श्रमिकों की सेवाएं प्रदान की जाती है, दोनों एजेंसियों को 55-55 कर्मचारी अतिक्रमण शाखा में मुहैया करवाने होते हैं हालांकि एजेंसियाँ निर्धारित संख्या से बहुत कम कर्मचारी उपलब्ध करवाकर पूरे श्रमिकों का वेतन प्राप्त कर निगम को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। ठेका श्रमिकों का दस्तावेजों सहित भौतिक सत्यापन करवाकर एजेंसियों के भ्रष्टाचार को पकड़ा जा सकता है। संगठन पदाधिकारियों के अनुसार पूर्व में अतिक्रमण शाखा के एक ठेका श्रमिक नीलप्रकाश उर्फ सोनू द्वारा अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान ज़ब्त सामान भी अपने घर रखवाने का वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन उसे अब तक न तो हटाया गया और न ही उस पर एफआईआर दर्ज करवाई गई। वही दोषी कर्मचारी आज एक्स सर्विसमैन ठेका एजेंसी का निगम में सर्वेसर्वा बनकर बैठा हुआ है। ज्ञापन के दौरान कपिल भोजक, ज़फर खान, बादल पंजवानी, शाहनवाज़ अंसारी, सिकंदर खान, एजाज़ अंसारी, अदनान अंसारी, जमाल नियाज़ी, इमरान अब्बास, शफ़ी खान आदि उपस्थित थे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال