छुट्टा जानवरों का आतंक: घर के बाहर काम कर रहे युवक पर हमला, कराया गया सीएचसी पर उपचार
सुल्तानपुर। भदैया ब्लांक क्षेत्र के अंतर्गत अभिया कलां ग्राम पंचायत में सात माह से गांव में घूम रहे आवारा पशुओं के आतंक से घर के बाहर काम कर रहे ग्राम सभा निवासी लवलेश दुबे पुत्र स्वं राम जनक दुबे के उपर हमला कर दिया। हमले में घायल युवक को ग्रामीणों ने समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र भदैया पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। प्रदेश सरकार सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि सड़क से लेकर ग्राम सभा तक छुट्टा पशुओं को पकड़कर गोशाला में भेजे जाए। इसके बावजूद ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव की लापरवाही से छुट्टा जानवर खुलेआम घूम रहे हैं। गौशालाओं में भेजने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। शनिवार सुबह अभिया कलां निवासी लवलेश दुबे अपने घर के सामने काम कर रहे थे कि पीछे से पहुंचा छुट्टा जानवर उन पर हमला कर दिया। कुछ दिन पहले ग्राम सभा निवासी आदर्श त्रिपाठी, दिव्यांशु शुक्ला, दोमुंहा बाजार से सामान की खातिरदारी का बाइक से घर जा रहे थे कि छुट्टा पशुओं ने उन पर भी हमला कर दिया था। इसके बावजूद प्रधान से लेकर अधिकारी तक मौन धारण किए हुए हैं जबकि कई दिनों से छुट्टा जानवर ग्राम सभा में आतंक मचा रहा। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान से शिकायत की गई है लेकिन ध्यान नहीं दे रहे हैं।
Tags
विविध समाचार