कटका क्लब सामाजिक संस्था ने छात्र-छात्राओं को यातायात के प्रति किया जागरूक

कटका क्लब सामाजिक संस्था ने छात्र-छात्राओं को यातायात के प्रति किया जागरूक

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। कटका क्लब सामाजिक संस्था के तत्वावधान में यातायात माह में चलाए जा रहे एंबुलेंस को रास्ता दें अभियान में संविधान दिवस के अवसर पर रामरती इंटरमीडिएट कॉलेज द्वारिकागंज में छात्र छात्राओं को यातायात के प्रति जागरुक किया गया। विगत दिनों संस्था द्वारा आयोजित यातायात प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान पर दीपक पाल, द्वितीय पर प्रसिद्धि शर्मा और तृतीय स्थान पर प्रिया वर्मा और चतुर्थ पर मीनाक्षी शर्मा रही। उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने किया। इस मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक भूपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि संस्था के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों और कानूनों के तहत एम्बुलेंस को रास्ता देना जरूरी है और जो लोग एंबुलेंस को रास्ता नहीं देते हैं वो सजा के हकदार होते हैं। इस मौके पर उपस्थित शिक्षक एवं साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने कहा कि एम्बुलेंस एक आपातकालीन वाहन है जो चिकित्सा उपकरणों और मशीनों से सुसज्जित है। इसमें आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन (EMT) और पैरामेडिक कर्मी होते हैं जो दुर्घटना या बीमारी के स्थान पर सहायता प्रदान करते हैं। इस लिए यातायात के नियमों का पालन करते हुए हमें एंबुलेंस को रास्ता आवश्यक रूप से देना चाहिए। संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र ने बताया कि आज के विद्यार्थी कल के भविष्य हैं और हम अभी से ही अपने स्वभाव में इस विचार को उतारे की रास्ते में हमें एंबुलेंस जाता हुआ दिखे तो तुरंत किनारे हटकर एंबुलेंस को रास्ता दें। रामरती में संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार वर्मा, रामू गुप्ता, चंद्रभान तिवारी, संगम लाल मौर्य, शशिकांत चौरसिया, वीरेंद्र विक्रम वर्मा, डॉ. बबली सिंह, क्षमा सिंह, निशा सिंह, रामचरन वर्मा, बृजेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश यादव ने किया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال