बीते बुधवार को दो-दो मासूमों की निर्मम हत्या से कराहता रहा जनपद सुलतानपुर

बीते बुधवार को दो-दो मासूमों की निर्मम हत्या से कराहता रहा जनपद सुलतानपुर

केएमबी संवाददाता
 सुल्तानपुर। एक ही दिन में दो-दो मासूमों की हत्याओं से सनसनी फैल गई है। सुबह पहले शहर के गांधीनगर में ग्यारह साल के मासूम का शव पड़ोसी के मकान में मिला, दोपहर बाद मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के बरौंसा पापरघाट मार्ग पर घर से पांच सौ मीटर दूर बेलहरी में सड़क किनारे गड्ढे में एक बच्चे का शव पाया गया। आशंका जताई जा रही है हत्या कर बच्चे के शव को गड्ढे में छिपाया गया था। कल दोपहर बच्चा घर से गायब हुआ था। सूचना पर सीओ जयसिंहपुर रमेश कुमार ने पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर जाकर जांच की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गोसाईगंज थानाक्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी देवी सहाय का चार वर्षीय पुत्र अमतेश मंगलवार दोपहर को मदारी का खेल देखने बच्चों के संग गांव में गया था। अमतेश वहां से अचानक लापता हो गया। परिजनों ने बच्चे की खोजबीन की लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका। अमतेश की मां पूजा ने पुलिस से बेटे को ढूढने का गुहार लगाते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस और परिजन लापता बालक की तलाश में जुटे हुए थे। बुधवार दोपहर अमतेश का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर से पांच सौ मीटर दूर बरौंसा पापरघाट मार्ग पर बेलहरी में चौरासी बाबा आश्रम गेट के आगे सरपट के झुरमुट के बगल स्थित गड्ढे में पाया गया। परिजन आनन-फानन में अमतेश को मेडिकल कालेज सुल्तानपुर ले गए जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीओ जयसिंहपुर रमेश कुमार ने गोसाईगंज थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह, जयसिंहपुर कोतवाली प्रभारी अनिरुद्ध सिंह, मोतिगरपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार और फोरेंसिक टीम के साथ मौके जाकर जांच पड़ताल की है। पुलिस घटना को हत्या से भी जोड़कर देख रही है। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि शव पर चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं। पीड़िता की तहरीर पर मंगलवार को गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया था। बता दें कि जब बेटा घर से निकला उस समय मां घर पर मौजूद नहीं थी। ग्राम प्रधान के मुताबिक वह समूह की मीटिंग में शामिल होने गई हुई थी। बेटे की मौत की सूचना पर पिता देवी सहाय मुंबई से घर के लिए रवाना हो गया है। है। सीओ जयसिंहपुर रमेश कुमार ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال