बहुत बड़े बाहुबली हैं, तीन-चार कुंतल वजन है उनका, अब मांगने लगे सुरक्षा..

बहुत बड़े बाहुबली हैं, तीन-चार कुंतल वजन है उनका, अब मांगने लगे सुरक्षा.. 

केएमबी संवाददाता
क्यों बयान दिया, बिना बयान दिए आपका काम नहीं चलता है? अब कोई ईनाम घोषित कर रहा है। अब आज कोई ईनाम घोषित करेगा की हम सर काटने का 1 करोड़ या डेढ़ करोड़ देंगे। दूसरे दिन फिर… आप किसी पर भी ईनाम घोषित करने वाले होते कौन हैं? अगर दिया है तो फिर झेलो। बता दें कि कुछ समय पहले पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग द्वारा सलमान खान को मिल रही धमकी को लेकर पोस्ट किया था, ‘यह देश है या हिजड़ों की फौज. एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा। इसके बाद वह मुंबई भी गए थे और कहा कि सलमान से मुलाकात नहीं हो पाई लेकिन वह हर परिस्थिति में सलमान के साथ हैं। इसके कुछ ही दिन बाद पप्पू यादव को एक कथित कॉल आई थी जिसे उन्होंने खुद साझा किया था। इसमें लॉरेंस के कथित गुर्गों ने पप्पू यादव को कर्म से लेकर कांड करने तक की धमकी दे डाली। इस धमकी के बाद उन्होंने खुद के लिए केंद्र से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। पप्पू यादव को फिलहाल वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है लेकिन अब व जेड श्रेणी कि सिक्योरिटी चाहते हैं।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال