कलेक्टर ने किया विकासखंड बिछुआ के विभिन्न ग्रामों का दौरा, विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी रहे उपस्थित

कलेक्टर ने किया विकासखंड बिछुआ के विभिन्न ग्रामों का दौरा, विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
केएमबी श्रावण कामड़े
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोया और सिलौटा कला में चौपाल के माध्यम से सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खमरा में सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी, बेहतर बनाने के दिए निर्देश

स्वयं सहायता समूहों से किया संवाद

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने आज विकासखंड बिछुआ के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण और आधारभूत संरचनाओं की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरे में समस्त विभागों के जिलाधिकारी भी उपस्थित रहे जिन्होंने अपने-अपने विभाग से संबंधित जानकारी ग्रामीणों को दी और समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला झामटा का निरीक्षण- कलेक्टर श्री सिंह ने शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला झामटा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, मूलभूत सुविधाओं और शिक्षण प्रक्रिया का जायजा लिया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खमरा में सफाई व्यवस्था पर नाराजगी - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खमरा का निरीक्षण करते समय कलेक्टर श्री सिंह ने सफाई की खराब स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने उपलब्ध मेडिकल सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली और स्वास्थ्य केंद्र में सफाई और सेवाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

शासकीय प्राथमिक शाला पिपरिया खुर्द का निरीक्षण- कलेक्टर श्री सिंह ने शासकीय प्राथमिक शाला पिपरिया खुर्द का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बच्चे हिंदी नहीं पढ़ पा रहे हैं। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने शिक्षकों को बच्चों की पढ़ाई में सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो संबंधितों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शाला में पानी की उपलब्धता न होने पर नाराजगी जताई और शीघ्र ही पानी की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। आंगनवाड़ी केंद्र की स्थिति पर भी ध्यान दिया गया। आंगनवाड़ी केंद्र की खराब स्थिति को देखते हुए उन्होंने आदेश दिये कि प्राथमिक शाला के एक कक्ष में अस्थायी रूप से आंगनवाड़ी का संचालन किया जाए, जब तक आंगनवाड़ी की स्थिति में सुधार नहीं हो जाता।

स्वयं सहायता समूहों से संवाद - कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम झामटा के जय भवानी स्वयं सहायता समूह, उल्हाड़वाड़ी के जय मॉ संतोषी स्वयं सहायता समूह और मोया के अम्बा माई स्वयं सहायता समूह महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने महिलाओं के कार्यों और उनके प्रयासों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने के लिए समूह की योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने पर विचार-विमर्श किया।

मोया के निर्माणाधीन हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण- कलेक्टर श्री सिंह ने मोया के निर्माणाधीन हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए ताकि बच्चों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं मिल सकें।

मोया के किसान श्री जयंत साहू के लहसुन के खेतों का किया भ्रमण- कलेक्टर श्री सिंह द्वारा ग्राम मोया के किसान श्री जयंत साहू के द्वारा खेतों में की जा रही लहसुन की खेती का भ्रमण किया गया। इस दौरान किसान श्री साहू द्वारा विस्तृत रूप से लहसुन की खेती की जानकारी दी गई।
चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं- कलेक्टर श्री सिंह द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आने वाले ग्राम मोया और सिलौटा कला में चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से संवाद किया गया । इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को साझा किया। चौपाल में समस्त विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित जानकारी ग्रामीणों को दी और समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
       ग्राम मोया के ग्रामीणों ने जानकारी दी कि शासकीय सड़क में अतिक्रमण के कारण बाधा आ रही है। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने चौपाल में बताया कि कुछ दुकानदार खाद की निर्धारित कीमत से अधिक राशि वसूल रहे हैं। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने खाद की सही कीमतों की जानकारी ग्रामीणों को दी और कहा कि यदि कोई दुकानदार अधिक कीमत वसूलता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
      चौपाल में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं के मुद्दों पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित विभागों को आवश्यक कदम उठाने और जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
आंगनवाड़ी नर्सरी केंद्र मोया का निरीक्षण- आंगनवाड़ी नर्सरी केंद्र, मोया का निरीक्षण करते समय कलेक्टर श्री सिंह ने महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग की एएनसी जांच की डेटा एंट्री में मिसमैच पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बिछुआ सेक्टर-2 की सुपरवाइजर की एक वेतन वृद्धि रोकने और सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
ग्राम मुर्रा के उईके गोटफार्म का किया भ्रमण- कलेक्टर श्री सिंह द्वारा विकासखंड बिछुआ के ग्राम मुर्रा में बकरी पालन योजना के अंतर्गत संचालित उईके गोटफार्म का भ्रमण किया गया। इस गोटफार्म का संचालन हितग्राही श्री शंकर उईके द्वारा किया जा रहा है। हितग्राही श्री उईके द्वारा 10 प्लस 1 यूनिट से बकरी पालन की शुरूआत की गई थी जो अब 140 तक पहुंच गई है। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा इस गोटफार्म की सराहना की गई।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال