तहसील सदर में आयोजित हुआ विधिक सेवा दिवस, निकाली गई जागरूकता रैली

तहसील सदर में आयोजित हुआ विधिक सेवा दिवस, निकाली गई जागरूकता रैली

केएमबी संवाददाता
 सुल्तानपुर। 9 नवम्बर को विधिक सेवा दिवस मौके पर सदर तहसील के मीटिंग हाल में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि अपर जिला जज विजय कुमार गुप्ता ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुफ्त कानूनी सहायता के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का टोल फ्री नंबर 15100 डायल करके आप विधिक मदद ले सकते हैं। इसके अलावा भी राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आप कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि निर्धन जरूरतमंद व्यक्ति कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए ई-मेल करके, पत्र लिखकर, डीएलएसए के आफिस आकर मदद प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाइट देखकर आप उचित मदद ले सकते हैं। मध्यस्थ हरिराम सरोज ने कहा कि आज इंसान एक-दो फ़ीट जमीन के लिए वर्षों लंबी लड़ाई लड़ रहा है जबकि अक्सर विवादों का समाधान समझौते से निकाला जा सकता है। डिफेंस काउंसिल नागेंद्र सिंह ने कहा कि आज जेल में निरुद्ध असहाय बन्दियों की मदद कर उन्हें रिहा कराया जा रहा है। सहायक के रूप में अंजली सिंह ने महिलाओं के हितों के लिए कानूनी जानकारी दी साथ ही महिलाओं की मदद के लिए तमाम हेल्पलाइन नंबर से अवगत कराया। मध्यस्थ सतीश पांडे ने कहा कि आज "न्याय चला आपके द्वार" की मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है। कानून की जानकारी से ही विकसित एवं सुदृढ़ भारत की परिकल्पना साकार हो सकती है ।कार्यक्रम का समापन तहसीलदार सदर हृदय राम तिवारी के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार मनोज कुमार शुक्ला ने किया। इस मौके पर पैरालीगल वालेंटियर योगेश कुमार यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर परिसर में मौजूद लोगों को कानून के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के पहले नायब तहसीलदार ने मुख्य अतिथि अपर जिला जज विजय कुमार गुप्ता को बुके देकर कार्यक्रम की शुरुआत किया। इस मौके पर पीएलवी सर्वेश सिंह, विकास कुमार, पीएलवी सुनील कुमार राठौर, कृष्ण कुमार उपाध्याय, आर के ऑफिस दुबे जी, काउंसिल एडवोकेट नीतू यादव, पेशकार राजेंद्र कनौजिया, प्रदीप पाठक, पीएलवी पूनम गौतम समेत दर्जनों मौजूद रहे। जिला मेडिकल कालेज में असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल निधि सिंह, पैनल लॉयर हरिराम वर्मा ने भी स्वास्थ कर्मियों की मौजूदगी में विधिक सेवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके अतिरिक्त जिला कारागार में विधिक सेवा दिवस मनाया गया। इस मौके पर वहां लीगल एंड डिफेंस काउंसिल, पैरालीगल वालेंटियर, कारागार ड्यूटी के पुलिस स्टाफ और बंदी मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال