एसपी छिंदवाड़ा के निर्देश पर आपातकालीन स्थिति में चेकिंग एवं नाकेबंदी हेतु की गई बैरिकेडिंग
छिंदवाड़ा। पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा अजय पांडे के द्वारा 26 नवंबर 24 को ली गई क्राइम मीटिंग मे मिले दिशा निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस में अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सौरभ तिवारी साहब के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिछुआ एवं चौकी प्रभारी खमारपानी रविंद्र सिंह एवं स्टाफ द्वारा आपातकालीन स्थिति में नाकेबंदी करने के उद्देश्य से एवं सुरक्षा एवं चेकिंग के उद्देश्य से चौकी के सामने बिछुआ तरफ से नागपुर तरफ जाने वाले मेन रोड पर कई समय से जाम पड़े बैरियर को ठीक करवा कर रोड के दोनों तरफ नियमानुसार ड्रम के ऊपर रेडियम लगाकर मध्य प्रदेश पुलिस एवं स्टॉप इंगित आपातकाल स्थिति में चेकिंग की व्यवस्था हेतु वेरीकटिंग्स की गई।
Tags
विविध समाचार