कोई टाइटल नहीं

शाहदरा के गांधीनगर क्षेत्र में ताबड़तोड़ चली गोलियां, 19 साल युवक की गोलियों से भूनकर हत्या

केएमबी संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहदरा जिले के गांधी नगर में 19 साल के युवक लड़के की उसके दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले दो लड़कों के नाम पता चल गए हैं। हमने पुलिस की एक टीम बनाई है और जल्द ही उसे पकड़ लेंगे। मामला शाहदरा जिले के गांधीनगर का है। बताया जा रहा है कि करीब 19साल के लड़के सूफियान की तीन गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक सूफियान के पिता के मुताबिक, इस हत्या को उसके दोस्तों ने ही अंजाम दिया। घटनास्थल पर खाली कारतूस और चाकू बरामद हुई है। क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या में शामिल दो आरोपियों की पहचान हो गई है। गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है। मृतक की पहचान 19 वर्षीय सुफियान के तौर पर हुई है सुफियान गांधीनगर इलाके के सोनिया गांधी कैंप का रहने वाला था। मामले पर डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने बताया कि हमें गांधी नगर इलाके में सूचना मिली कि एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है और गोली लगने से उसकी मौत हो गई है। मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान की गई। उसका नाम सुफियान है जो ई-रिक्शा चलाता था और गांधी नगर की सोनिया गांधी कैंप झुग्गी में रहता था। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद इस वारदात को अंजाम देने वाले 2 लड़कों के नाम का पता चल गया है। हमने पुलिस टीम बनाई है और जल्द ही उन्हें पकड़ लेंगे। हमें मौके से 4 खाली कारतूस मिले हैं।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال