गौरीगंज से अयोध्या पैदल जाएंगे सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह, तमाम लोगों को भेजा गया निमंत्रण

गौरीगंज से अयोध्या पैदल जाएंगे सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह, तमाम लोगों को भेजा गया निमंत्रण

केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह अपने विधानसभा से अयोध्या तक पदयात्रा करेंगे। 11 नवंबर से शुरू हुई यात्रा 14 नवंबर को अयोध्या पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा। यात्रा में करीब 1 लाख राम भक्तों के शामिल होने का अनुमान है। सभा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने गौरीगंज डाक बंगले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी। विधायक ने कहा कि यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व सांसद स्मृति ईरानी के अलावा पक्ष और विपक्ष के नेताओं और कई संत महात्माओं को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है। अमेठी की गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह गौरीगंज विधानसभा से अयोध्या तक पदयात्रा करने जा रहे हैं। 11 नवंबर से शुरू हुई पदयात्रा 14 नवंबर को अयोध्या जाकर समाप्त होगी। इसके बाद रामलाल का दर्शन करने के बाद यात्रा का समापन होगा। 11 नवंबर को सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के आवास से यात्रा निकालकर पूरे कस्बे का भ्रमण करने के बाद मुसाफिरखाना हड़ियापुर इनायत नगर होते हुए अयोध्या पहुंचेगी।विधायक की यात्रा में शामिल होने के लिए पूरे विधानसभा के अलावा जिले में करीब डेढ़ लाख निमंत्रण पत्र को बांटा गया है। इसके अलावा अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी समेत कई पक्ष और विपक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण पत्र बांटा गया है। अनुमान जताया जा रहा है कि सपा विधायक की इस यात्रा में एक लाख लोग शामिल होंगे। यात्रा के प्रारंभ होने पर प्रदेश सरकार के मंत्री मौके पर मौजूद रहेंगे।
बांटे गए डेढ़ लाख निमंत्रण पत्र यात्रा में शामिल होने के लिए गौरीगंज विधानसभा के हर घर में निमंत्रण पत्र भेजा गया है। इसके अलावा पूरे जिले में अधिवक्ताओं, समाजसेवियों, डॉक्टर, सीनियर स्टूडेंट्स समेत हर वर्ग के लोगों को निमंत्रण पत्र बांटा गया है। इसके अलावा पूरे जिले में प्रचार वाहनों से यात्रा में शामिल होने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
 विधायक की यात्रा को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। विधायक की मानें तो उनकी बैठक जिले के अधिकारियों के साथ ही लखनऊ के अधिकारियों के साथ भी हो गई है। पूरी यात्रा में पुलिस के अलावा एम्बुलेंस को भी लगाया गया है। यात्रा के मार्गों पर खंभों पर लगे जर्जर तारों या फिर लटके हुए तारों को भी विभाग द्वारा सही किया जा रहा है। विधायक राकेश प्रताप सिंह सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो जारी कर अधिक से अधिक रामभक्तों को पदयात्रा में शामिल होने की अपील की है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال