DM के स्पष्ट निर्देश के बाद भी प्रधानाध्यापक की मनमानी से नहीं हो सका नवीन प्रबंध समिति का गठन

DM के स्पष्ट निर्देश के बाद भी प्रधानाध्यापक की मनमानी से नहीं हो सका नवीन प्रबंध समिति का गठन

केएमबी कुंदन पटेल
प्रतापगढ़। नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह में शासन और विभाग की धज्जियां उड़ाकर कार्य कर रहे कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय सराय भूपति ब्लॉक मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ के प्रधानाध्यापक बालेंदु प्रताप सिंह। नवीन विद्यालय प्रबंध समिति का गठन जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के आदेशानुसार दिनांक 29 नवंबर 2024 को होना था। बङी मात्रा में अभिभावक भी उपस्थित रहे परंतु अभिभावकों को यह कहकर प्रधानाध्यापक ने भगा दिया कि कोरम पूर्ण नहीं है, अब यह गठन सोमवार को होगा।प्रधानाध्यापक से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि कोरम पूर्ण नहीं है अब यह गठन सोमवार को किया जाएगा। सूत्रों से पता चला है कि अतिरिक्त भवन निर्माण हेतु 14 लाख रुपया एसएमसी खाते में आया है। नवीन अध्यक्ष के चुनाव के उपरांत ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। प्रधानाध्यापक द्वारा मनमानी तरीके से अध्यक्ष चुनकर शासन और विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाकर कार्य कर रहे हैं। सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि प्रधानाध्यापक बालेंदु प्रताप सिंह के द्वारा रजिस्टर में फर्जी नवीन विद्यालय प्रबंध समिति का गठन भी कर लिया गया है। प्रकरण के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि नियमानुसार नवीन प्रबंध समिति का गठन न करने पर संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال