13 दिसंबर 2024 को रूट डायवर्जन के दृष्टिगत प्रयागराज के सभी बोर्डों में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा प्रयागराज। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज ने 13 दिसंबर 2024 को रूट डायवर्जन के दृष्टिगत जिले में संचालित सभी बोर्ड के विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित रखने का निर्देश जारी किया है। विदित रहे कि जनपद प्रयागराज में 13 दिसंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा यातायात को व्यवस्थित बनाए रखने के क्रम में रूट डायवर्जन किया गया है। इस कारण छात्र-छात्राओं को विद्यालय पहुंचने के समय को ध्यान में रखते हुए जनपद प्रयागराज में संचालित समस्त बोर्ड के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में 13 दिसंबर 2024 को शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा तथा ऑनलाइन गतिविधियों संचालित रहेगी। विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं विद्यालय में उपस्थित होकर प्रधानाचार्य द्वारा सौंपे गए दायित्व का निर्वहन करेंगे। इस निर्देश का कड़ाई से अनुपालन किया जाय।
Tags
शिक्षा समाचार