बेगमपुरा एक्सप्रेस में खूनी खेल, चाकूबाज 4 हत्यारोपी गिरफ्तार, सीट पर बैठने को लेकर की थी चाकूबाजी

बेगमपुरा एक्सप्रेस में खूनी खेल, चाकूबाज 4 हत्यारोपी गिरफ्तार, सीट पर बैठने को लेकर की थी चाकूबाजी

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर में GRP ने चार हत्यारोपियों को बेगमपुरा एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के गौतमपुर गांव के निवासी हैं। राजकीय रेलवे पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल गुरुवार को जम्मूतवी से वाराणसी जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस में चाकूबाजी की घटना हो गई। चाकूबाजी की घटना में अमेठी के निहालगढ़ स्टेशन के निकट जनरल कोच में अचानक सीट को लेकर मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच चाकूबाजी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दी गई सूचना पर राजकीय रेलवे पुलिस सुल्तानपुर सतर्क हुई और थानाध्यक्ष की तरफ से फोर्स मौके पर भेजी गई। घटना में तौहीद निवासी मदकीयन का पुरवा‌ रानीगंज थाना जगदीशपुर की मौके पर मौत हो गई। अन्य घायलों को निहालगढ़ रेलवे स्टेशन से लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल और राज्य की रेलवे पुलिस के जवान स्टेशन पर एलर्ट पोजिशन में तैनात है।
जीआरपी ने शुरू की विधिक कार्रवाई
उधर सूचना पर सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी टीम अलर्ट रही। जैसे ही ट्रेन यहां पहुंची बोगी से आरोपी पवन, सुजीत, दीपक और मिथुन को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान पवन (23) पुत्र रामजी, सुजीत (17) पुत्र राम मिलन, दीपक (19) पुत्र लालजी और मिथुन (18) पुत्र बच्चीलाल निवासी गण गौतमपुर कोतवाली लम्भुआ के रूप में हुई है। इससे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। राजकीय रेलवे पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर रही है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال