मुश्किल में BJP विधायक हरीश शाक्य, भाई-भतीजे सहित 15 पर दर्ज होगी गैंगरेप-धोखाधड़ी की एफआईआर
बदायूं में एमपी-एमएलए कोर्ट ने बीजेपी के बिल्सी विधायक हरीश शाक्य और उनके भाई व भतीजे समेत 15 अन्य के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बुधवार को पीड़िता के पति की याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किया, जिसमें भूमि विवाद से जुड़े एक मामले में न्याय की मांग की गई थी। कोर्ट ने सिविल लाइंस थाने को 10 दिन के भीतर मामला दर्ज करने और मामले की निष्पक्ष जांच करने का निर्देश दिया है।
Tags
अपराध समाचार