राशन कार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी हेतु एक बार फिर समय सीमा में किया गया विस्तार
लखनऊ। प्रदेश में शत-प्रतिशत राशन कार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराए जाने हेतु निर्धारित समय सीमा में एक बार फिर विस्तार किया गया है। आयुक्त, खाद एवं रसद विभाग की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार ई-केवाईसी अभियान की निर्धारित समय अवधि को दिनांक 13 दिसंबर 2024 को जारी किए गए पत्र के अनुसार 3 माह की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसे में जिन राशन कार्डधारकों ने अभी तक अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है उनके लिए अच्छा मौका है कि वह अपनी ई-केवाईसी को करवा लें और सरकार से मिलने वाली सुविधा का लाभ उठाएं अन्यथा की स्थिति में राशन कार्ड पर मिलने वाली सुविधा स्वत बंद हो जाएंगे।
Tags
विविध समाचार