अग्रिम जमानत पर सुनवाई से पहले ही इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी, सास और साला गिरफ्तार

अग्रिम जमानत पर सुनवाई से पहले ही इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी, सास और साला गिरफ्तार
बता दें कि शुक्रवार को ही अतुल सुभाष मोदी की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और सुशील सिंघानिया की ओर से हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की गई थी। माना जा रहा था कि निकिता की याचिका पर जल्‍द सुनवाई हो सकती है। इस मामले में आरोपियों की ओर से अर्जेंट बेसिस पर सुनवाई की मांग की गई थी। सोमवार को केस मेंशन करने की तैयारी थी। बताया जा रहा था कि कोर्ट में केस मेंशन करने के बाद उसी दिन या फिर जल्‍द से जल्‍द अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई की मांग की जाएगी। यह भी अनुमान लगाया जा रहा था कि अतुल सुभाष मोदी का परिवार आरोपियों को अग्रिम जमानत देने की अर्जी का विरोध कर सकता था। लेकिन इन सबके पहले ही अब पुलिस ने अतुल सुभाष की पत्‍नी, सास और साले को गिरफ्तार कर लिया है।
बेंगलुरु से जौनपुर पहुंची थी पुलिसएआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस शनिवार को भी पड़ताल में जुटी रही। टीम ने अदालत से महत्चपूर्ण मुकदमों की कॉपी इकट्ठा की। पुलिस प्रयागराज और वाराणसी भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाने की कोशिश की। टीम के कुछ सदस्य वाराणसी भी गए थे। जिस होटल से दोंनो की शादी हुई थी, वहां भी साक्ष्य जुटाए।
बेंगलुरु पुलिस ने नकल विभाग से लिये साक्ष्यबेंग्‍लुरु पुलिस की टीम ने अदालत से महत्चपूर्ण मुकदमों की कॉपी भी इकट्ठा किया। टीम के कुछ सदस्य प्रयागराज और वाराणसी पहुंचकर भी साक्ष्य जुटाने की कोशिश की। नौ दिसंबर को बेंगलुरु में फंदा लगाकर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर लिया था। मरने से उन्होंने 24 पेज का सुसाइड नोट और करीब सवा घंटे का वीडियो जारी किया था। अगले दिन यानी 10 दिसंबर को वीडियो वायरल हो गया। अतुल ने आत्महत्या के पीछे अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साला अनुराग सिंघानिया और चचेरे ससुर सुशील सिंघानिया को जिम्मेदार ठहराया। आरोप है कि अतुल की पत्नी और ससुराल वाले पैसे ऐंठते थे और फर्जी मुकदमा करके परेशान कर रहे थे। इसी से तंग आकर अतुल से मौत को गले लगा लिया। घटना के बाद अतुल के भाई विकास की शिकायत पर बेंगुलुरु में ही चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उसी मामले में जांच करने और साक्ष्य जुटाने गुरुवार से एक टीम जौनपुर आई है।
एक-एक आरोप का साक्ष्य जरूरी
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस लिए एक-एक साक्ष्य इकठ्ठा कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के आरोपों में किसी सत्यता है। इसके साथ ही दहेज उत्पीड़न, घरेलु हिंसा जैसे मुकदमें दाखिल करते समय निकिता ने भी कई आरोप लगाए थे। ऐसे में उसकी बातों कितना दम है। पन्ने-पन्ने के साक्ष्य से दूध का दूध और पानी का पानी होगा।
भरण-पोषण भत्ता बढ़ाने को लेकर कल होनी है सुनवाईअतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने कहा कि पोते व्योम के भरण-पोषण भत्ता बढ़ाने को लेकर 16 दिसम्बर को सुनवाई होनी है। उन्होंने कहा कि अब वे इसमें नहीं जाएंगे, चाहे जो भी कारवाई हो। कहा, पोते के भरण पोषण के लिए पहले में 20 हजार तय किया गया था। बाद में उसे 40 हजार किया गया। अब 80 हजार के लिए निकिता की ओर से अपील दाखिल की गई है।
अतुल को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च सेव इंडियन फैमिली फाउण्डेशन (एसआईएफएफ) वाराणसी के बैनर तले भारी संख्या में युवाओं ने एआई इंजीनियर अतुल सुभाष को न्याय दिलाने के लिए शनिवार को कैंडिल मार्च निकाला। दीवानी तिराहा स्थित अम्बेडकर पार्क में एसआईएफएफ के लोग एकजुट हुए। इसके बाद कैंडिल मार्च निकालते हुए कलक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे। अतुल के दोस्त आशीष तिवारी ने बताया कि वह बहुत ही अच्छा स्वभाव का था। निकिता उसे बराकर परेशान करती रही। यह जानकारी अतुल अपने दोस्तों को शेयर करता था। एसआईएफएफ के युवाओं ने कहा कि निकिता व उसके परिवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
समस्तीपुर में बाजार बंद रहे- पुत्र शोक में डूबे परिवार को सामाजिक व राजनीतिक लोगों का साथ मिल रहा है। शनिवार की शाम स्थानीय लोगों ने वैनी राम जानकी मंदिर के निकट बैठक की। जिसमें रविवार को पूसा रोड बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया। दूसरी ओर ग्रामीणों व युवाओं के दल ने वैनी बाजार में कैंडल मार्च निकाल कर अतुल सुभाष को श्रद्धांजलि दी।


और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال