झाड़ियों में नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, जलाकर हत्या करने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
सुल्तानपुर। झाड़ियो मे मिला नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जलाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के हंसुई मुकुंदपुर मोड का है जहां बुधवार सुबह नरकंकाल मिला है। कंकाल के दाहिने हाथ में कलावा बंधा होने से उसके पुरुष होने की संभावना जताई जा रही है। नर कंकाल मिलने की सूचना से घटनास्थल पर देखते ही देखते ग्रामीण की भीड़ जमा हो गई। नर कंकाल मिलने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में जुटी है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि उसको जलाकर मारा गया है। शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है। चेहरा भी कंकाल हो चुका है। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है। ट्रेनी सीओ/थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार बोले कि शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजकर तहकीकात की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार