पत्रकार हत्याकांड में जेल में बन्द आरोपी की केजीएमयू में इलाज के दौरान मौत

पत्रकार हत्याकांड में जेल में बन्द आरोपी की केजीएमयू में इलाज के दौरान मौत

उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली के ब्रम्हनगर निवासी एक पत्रकार की चार साल पहले सहजनी में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुख्य आरोपी के पति की सुप्रीम कोर्ट से तीन बार जमानत खारिज हो चुकी है। गुरुवार की शाम अचानक हालत बिड़गने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को लखनऊ के केजीएमयू में उपचार के दौरान मौत हो गयी। विधिक कार्यवाही के तहत पीएम कराया जा रहा है। हत्याकांड में पांच आरोपी अभी भी जेल में हैं। जानकारी के अनुसार 19 जून 2020 को ब्रम्ह नगर निवासी पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की उन्नाव से शुक्लागंज आते समय सहजनी के पास दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें दिव्या अवस्थी, उसके पति कन्हैया अवस्थी, देवर राघवेन्द्र अवस्थी समेत करीब एक दर्जन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। कन्हैया अवस्थी ने तीन बार हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की जहां से खारिज हो गई। अब सुप्रीम कोर्ट में जमानत दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत खारिज हो गई थी। इधर कई दिनों से स्वास्थ्य खराब था। बीते सोमवार को अचानक हालत बिगड़ने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया कुछ राहत मिलने पर वापस जेल में दाखिल कर दिया गया। लेकिन गुरुवार की शाम अचानक दोबारा हालत बिड़गने पर जेल के डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद कानपुर हैलेट अस्पताल भेजा गया। जंहा से डाक्टरों ने केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ के अस्पताल में उपचार के दौरान ही मौत हो गयी। बताया जा रहा स्वास लेने में समस्या होने के चलते हालत बिगड़ी थी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कन्हैया अवस्थी का भाई ईशु अवस्थी, पत्नी दिव्या अवस्थी समेत अन्य आरोपी अभी भी जेल में बन्द है।

और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال