डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के शख्त तेवर के बाद एक्टिव मोड में दिखे सीएमओ सुल्तानपुर
सुल्तानपुर। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की तरफ से सीएमओ के घोटाले की जांच कराए जाने के आदेश पर एक्टिव हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी चौधरी। भ्रष्टाचार में खुद को घिरता देख शुरू किया तबादला। पीएचसी शिवगढ़ में हाजिरी लगाकर लम्भुआ में मेडिकल स्टोर चलाने वाले फ़ार्मसिस्ट राजेंद्र कुमार बरनवाल को सीएमओ ने हटाया। धनपतगंज के पीएचसी सराय गोकुल में हुई विवादित फ़ार्मसिस्ट की तैनाती। चिकित्साधिकारी योगेंद्र यादव को पीपी कमैचा से किया गया धनपतगंज। खुद जाँच की जद मे आये सीएमओ डॉ ओपी चौधरी ने जारी किया आदेश, की तबादले की पुष्टि।
Tags
स्वास्थ्य समाचार