बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार पर तिकोनिया पार्क में उमड़ा जन आक्रोश का सैलाब
सुल्तानपुर। शहर के तिकोनिया पार्क में जन आक्रोश रैली कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न के खिलाफ बड़ा आक्रोश देखने को मिला। सगरा पीठाधीश्वर मौनी महराज, विधायक सीताराम वर्मा, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल की मौजूदगी में तख्तियों पर स्टाप वायलेंस लिए पहुंचा विद्यार्थियों का दल ने लगाये बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे। राष्ट्रीय गोरक्षा वाहिनी के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे एवं आक्रोश व्यक्त कर विरोध जताया। कार्यक्रम के बाद नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर पैदल मार्च निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा गया।
बांग्लादेश में हिंदू नरसंहार पर मुखर हुआ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल,ज्ञापन सौंपा। बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे लूट, खसूट, अत्याचार पर पूरी दुनिया शांति से तमाशा देख रही है,आज स्थिति कितनी भयानक है इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। बांग्लादेश के हिंदू महिलाओं के साथ वहां के मुस्लिमों द्वारा जोर जबरदस्ती एंव बलात्कार की घटनाओं को सुन कर हमें अपने 1947 की याद आती है। बांग्लादेश के व्यापारियों के व्यापार के साथ वहां के मुस्लिमों के द्वारा किऐ जा रहे लूट,खसोट,आगजनी कब्जा जैसा अमानवीय कृत हमें झकझोर रहा है। हमें अपने हिंदू समाज की क्षति को रोकने की आवश्यकता है। इसी क्रम में आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विजय प्रधान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम बंगलादेश के हिंदुओं के जान माल की सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय,क्षेत्रीय प्रभारी अमर बहादुर सिंह,वरिष्ठ जिला महामंत्री अम्बरीश मिश्रा,नगर युवा अध्यक्ष लकी झा,अकिंत अग्रहरि,आलोक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार