पयागीपुर में कार ने ई-रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर, ई-रिक्शा के उङे परखच्चे
सुल्तानपुर। मैहर माता का दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों की कार अचानक ई रिक्शा आ जाने के कारण जोरदार भिड़ंत हो गई। एक के बाद दो रिक्शा को छतिग्रस्त करते हुए डिवाइडर में जा टकराई। सुल्तानपुर के पयागीपुर चौराहे पर इलाहाबाद की तरफ से आ रही इकोस्पोर्ट Up51 Ap2020 कार पर सवार होकर मैहर से बस्ती जा रहे दर्शनार्थी की कार पयागीपुर चौराहे पर अचानक ई-रिक्शा आ जाने के कारण दो ई-रिक्शा में टक्कर मारते हुए डिवाइडर में जा टकराई। मौके पर मौजूद उप निरीक्षक जगदीश सिंह व शुभम पाठक कांस्टेबल द्वारा एक ई-रिक्शा घायल चालक को जिला अस्पताल भेजा गया और गाड़ियों को किनारे कर आवागमन सुचारू रूप से चालू किया गया।
Tags
विविध समाचार