पूर्ण शराबबंदी के लिए गांवों की सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतरीं, किया जोरदार प्रदर्शन

पूर्ण शराबबंदी के लिए गांवों की सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतरीं, किया जोरदार प्रदर्शन
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र की महिलाएं घरेलू हिंसा और जहरीली शराब की समस्या से परेशान होकर गुरुवार को बेनीपुर गांव में सड़क पर उतर आईं। लोक समिति महिला समूह के नेतृत्व में नागेपुर, गनेशपुर, कल्लीपुर, मुबारकपुर, कुंडरिया और सबलपुर जैसे कई गांवों से आईं सैकड़ों महिलाओं ने रैली निकाली। महिलाएं तख्तियां और बैनर लेकर शराब बंदी के समर्थन में नारे लगाती रहीं। महिलाओं की रैली बेनीपुर नई बाजार, मुबारकपुर, गनेशपुर होते हुए पंचायत भवन पहुंची। पंचायत भवन पर महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन कर शराबबंदी के नारे लगाए और प्रशासन से अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से पूरे उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की अपील की।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال