महिला को ब्लैकमेल कर बनाए जबरन शारीरिक संबंध, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। थाना कृष्णा नगर पुलिस ने वांछित अभियुक्त मोहम्मद तारिक को गिरफ्तार किया। अभियुक्त पर एक महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने, अश्लील वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप है। कृष्णा नगर थाने में मामला 2 दिसंबर 2024 को दर्ज किया गया था। पीड़िता की शिकायत के अनुसार, मोहम्मद तारिक ने उसे ब्लैकमेल करते हुए शारीरिक संबंध बनाए। धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया, तो अश्लील वीडियो और चैट सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुधवार को बरिगवां सब्जी मंडी के चबूतरे पर दबिश दी और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तारिक ने अपने अपराध को कबूल किया है। वह मूल रूप से संतकबीरनगर जिले का रहने वाला है और घटना के बाद भिवंडी, महाराष्ट्र में छिपा हुआ था। लखनऊ पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता को साबित किया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
Tags
अपराध समाचार