कटका क्लब ने केश कुमारी बालिका इंटर कॉलेज में "एंबुलेंस को रास्ता दें" अभियान के प्रति किया जागरूक

कटका क्लब ने केश कुमारी बालिका इंटर कॉलेज में "एंबुलेंस को रास्ता दें" अभियान के प्रति किया जागरूक
सुल्तानपुर। केशकुमारी बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर में कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा एंबुलेंस को रास्ता दें अभियान चलाया गया। बच्चों के द्वारा एंबुलेंस को रास्ता दें के लिए चित्र बनाए गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित केशव सिंह ने किया । इस मौके पर उपस्थित मुख्य वक्ता शिक्षक साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एम्बुलेंस को रास्ता दें - सड़क पर बाईं ओर चलें, निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाएं, भीड़ भाड़ में एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहन को दाईं लेन से जाने दें 'पहले एंबुलेंस फिर हम' किसी सोच के साथ सड़क पर चलें एंबुलेंस को पहले प्राथमिकता दें। इस मौके पर उपस्थित राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक केशव सिंह ने कहा कि देश में यातायात नियमों के अनुसार एंबुलेंस जैसी इमरजेंसी गाड़ियों को रोकने पर जेल भी काटनी पड़ सकती है। एंबुलेंस में कोई ऐसा मरीज मौजूद है, जिसकी कंडीशन सीरियस है और सही समय पर इलाज ना मिलने की वजह से उसकी मौत हो सकती है। इस मौके पर राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापिका कांति सिंह ने बताया कि एंबुलेंस में जब कोई मरीज होता है तो उसे जल्द से जल्द अस्पताल लेकर जाना होता है जिसके लिए एंबुलेंस तेज भी चलती है ऐसी स्थिति में हमारा कर्तव्य है कि हमें पहले एंबुलेंस को रास्ता देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन ज्योति सिंह ने किया। आए अतिथियों के प्रति संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उपस्थित डॉ. अनूप मिश्रा , डॉ. दीपा द्विवेदी, गुलफूल बेगम, पम्मी बनो, वीर विक्रम सिंह, हर्षित वर्मा, डॉ.बबिता जैन, डॉ.मुक्ता सिंह, रचना मैम, खुर्शीदा, सीमा यादव , सलिल धुरिया, बृजेंद्र मिश्रा, अंकित आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال