अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित 
सुल्तानपुर। दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुड़वार में मंगलवार को समेकित शिक्षा अंतर्गत परिषदीय विद्यालय में नामांकित दिव्यांग बच्चों की खेल-कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मुदित श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया।
कला प्रतियोगिता में लंभुआ के धीरज ने प्रथम,जयसिंहपुर की पायल ने द्वितीय,सुलेख में लंभुआ के अमन ने प्रथम दूबेपुर की अंकिता ने द्वितीय,कुर्सी दौड़ बालक वर्ग में अमन प्रथम,पीपी कमैचा के गुलफाम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग कुर्सी दौड़ में कुड़वार की मीनाक्षी और दुबे की अंकिता दूसरे स्थान पर रही। सौ मीटर दौड़ में धनपतगंज के विवेक त्रिपाठी ने प्रथम,कुड़वार के राजू निषाद ने द्वितीय स्थान पर रहे। छूकर पहचानों में बालक वर्ग में धनपतगंज के मोहम्मद आलम और बालिका में महक ने प्रथम स्थान पर रही। रस्साकशी में उबेद,आमिर,रामबचन,अमन,गुलफान,प्रियांशु ने बाजी मारी। नृत्य प्रतियोगिता में पीएम श्री के स्पेशल एजुकेटर रेखा वर्मा द्वारा प्रशिक्षित पीएम श्री विद्यालय खादर बसन्तपुर कुड़वार ज्योति,खुशी ने बाजी मारी। गायन में महक मिश्रा ने सबका दिल जीत लिया। विजयी प्रतिभागियों को बीएसए उपेंद्र गुप्ता व डीसी श्याम सुंदर ने मेडल, प्रमाणपत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीएसए ने कहा दिव्यांग बच्चे किसी से कम नही हैं। शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ दिव्यांग बच्चों को दिलाया जा रहा है। अथिति के रूप में बीडीओ कुड़वार अंजली गुप्ता,सीडीपीओ राजेन्द्र कुमार,बीईओ श्याम विहारी धनपतगंज,सत्यदेव पाण्डेय, कृष्ण कुमार सिंह, रणधीर सिंह, निजाम अहमद, धर्मेन्द्र तिवारी, अरसला मसूद, अनुपम शुक्ला कांति सिंह,तनुजा पाण्डेय,सुनील सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान स्पेशल एजुकेटर सरजू प्रसाद पाठक,सूर्य प्रकाश तिवारी,देवेंद्र दुबे, रजनी शुक्ला, अंजना तिवारी, अंजली सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता, अभयराज वर्मा,सुभाष यादव सहित दिव्यांग बच्चे,अभिभावक और दिव्यांग बच्चे मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال