बिछुआ में ब्लाक स्तरीय चयन स्पर्धा में खिलाड़ी ने दिखाई प्रतिभा
केएमबी श्रावण कामड़ेबिछुआ। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित खेलो एमपी यूथ गेम्स के चयन स्पर्धा अंतर्गत बुधवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में ब्लाक स्तर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ में संकुल प्राचार्य व्हीके पडोले, कन्या स्कूल प्राचार्य एमके इवने, ग्रामीण युवा समन्वयक प्रकाश डेहरिया की गरिमामयी उपस्थिति में विधिवत् मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया। प्रतियोगिता में 19 वर्ष तक बालक-बालिका ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओ में वालीबाल, कबड्डी, खो-खो, एथेलेटिक्स, शतरंज, कुश्ती, क्रिकेट, बैडमिंटन, और हाकी का आयोजन किया गया। विकासखंड चयन ट्रायल स्पर्धा में लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ब्लाक स्तर पर चयनित खिलाड़ी आगामी तिथि में जिला स्तर पर अपना प्रदर्शन करेंगे। चयन प्रतियोगिता को सफल बनाने में पीटीआई संजीव गौतम, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लाक युवा समन्वयक प्रकाश डेहरिया, जीवन सिंह रघुवंशी, श्रीमती लक्ष्मी डेहरिया, सुधीर गौतम, विनोद मर्सकोले, कमलकांत वर्मा, रामदास उईके, चंद्रभान नागरे, अतुल पटेल, संतोष नवरे, राकेश उईके, नंदनी उईके, अनुराज उईके आदि का विशेष योगदान रहा।
Tags
खेल समाचार