Jio, Airtel, Vi, Bsnl को लॉन्च करने होंगे सस्ते प्लान, TRAI ने ग्राहकों के हित में सुनाया बड़ा फैसला

Jio, Airtel, Vi, Bsnl को लॉन्च करने होंगे सस्ते प्लान, TRAI ने ग्राहकों के हित में सुनाया बड़ा फैसला
ट्राई ने महंगे रिचार्ज प्लान से निजात दिलाने के लिए ग्राहकों के हित में बड़ा फैसला लिया है। ट्राई ने जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल जैसी टेलिकॉम कंपनियों को बिना डेटा के साथ कॉलिंग और मैसेजिंग ओनली प्लान को लॉन्च करने का आदेश दिया है। साथ ही 10 रुपये वाउचर को लॉन्च करने का आदेश दिया है।
टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मोबाइल ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। दरअसल TRAI ने महंगे रिचार्ज प्लान की लूट को रोकने के लिए कॉलिंग और मैसेजिंग ओनली रिचार्ज प्लान को पेश किया है। ऐसे में टेलिकॉम कंपनियों जैसे जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को सस्ते कॉलिंग मैसेजिंग ओनली रिचार्ज प्लान को पेश करना होगा। यह रिचार्ज प्लान उन स्मार्टफोन यूजर के लिए होगा, जो बिना डेटा वाले केवल मैसेजिंग और कॉलिंग वाले प्लान चाहते हैं। ट्राई की तरफ से टेलिकॉम ऑपरेटर को कम कीमत के रिचार्ज वाउचर प्लान को लॉन्च करने की इजाजत दी गई है। इसकी कीमत कम से कम 10 रुपये हो सकती है। दरअसल आज के वक्त में कई स्मार्टफोन यूजर वाई-फाई के जरिए इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। साथ ही ग्रामीण इलाकों के कई स्मार्टफोन को केवल कॉलिंग और मैसेज वाले प्लान चाहिए होते हैं, लेकिन उन्हें मजबूरी में उन्हें मोबाइल डेटा रिचार्ज कराने होते हैं, क्योंकि जियो, एटरटेल और बीएसएनएल जैसी दिग्गज टेलिकॉम ऑपरेटर की ओर से बिना डेटा वाला प्लान नहीं पेश किये जाते हैं। ऐसे में ग्राहकों की तरफ से लंबे वक्त से मांग की जा रही थी कि टेलिकॉम कंपनियों को बिना डेटा वाले कॉलिंग और मैसेजिंग ओनली प्लान लॉन्च करने चाहिए।


ट्राई ने नियमों में किया बदलाव
ट्राई ने ग्राहकों की डिमांड को सही ठहराते हुए टेलिकॉम कंपनियों को मैसेजिंग और कॉलिंग ओनली प्लान पेश करने का आदेश दिया है। इसके लिए ट्राई की ओर से टैरिफ नियमों में बदलाव किया है। ऐसे में सभी टेलिकॉम ऑपरेटर के लिए कॉलिंग और मैसेजिंग प्लान लॉन्च करना अनिवार्य हो गया है। साथ ही ट्राई ने स्पेशन रिचार्ज कूपन की मौजदूा 90 दिनों की वैधता को बढ़ाकर 365 दिन कर दिया है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال