पीआरडी कर्मियों के हंगामे के बाद PRD जवानों की मांग शासन स्तर से हुई पूरी
प्रांतीय रक्षक दल के जवानों की मांग शासन स्तर से पूरी हो गई है इस आशय का शासनादेश सक्षम अधिकारी संयुक्त निदेशक (प्रशासन) अशोक कुमार कनौजिया द्वारा जारी कर दिया गया है। गार्ड शब्द हटाकर किया गया पीआरडी जवान। पीआरडी कर्मियों के हंगामे के बाद शासन स्तर से जारी लेटर में गार्ड शब्द को संशोधित करते हुए प्रांतीय रक्षक सेवा दल कर्मियों को उनका सम्मान मिला वापस पीआरडी गार्ड की जगह पुनः किया गया पीआरडी जवान।
Tags
विविध समाचार