बेगमपुरा एक्सप्रेस में हुए खूनी संघर्ष में SP अमेठी ने CHC जगदीशपुर में भर्ती घायल का जाना हाल-चाल
अमेठी। जगदीशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर दो पक्षों में हुई मारपीट से संबंधित घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा निरीक्षण किया गया। गुरुवार, 5 दिसंबर समय करीब 09:00 बजे बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन में निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर दो पक्षों में मारपीट हो हुई। जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गये ,जिन्हें इलाज हेतु CHCजगदीशपुर में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई एवं दूसरे की स्थिति गंभीर होने के कारण ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। तीसरे व्यक्ति का इलाज CHC जगदीशपुर में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप कुमार सिंह द्वारा तत्काल सीएचसी जगदीशपुर पहुंचकर घायल की स्थिति देखी गयी। घटना के संबंध में जानकारी भी ली गयी, वैधानिक कार्यवाही के संबंध में परिजनों को आश्वस्त किया गया। पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित किया। मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के अधि0/कर्म0गण, प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर, थानाध्यक्ष भाले सुल्तान शहीद स्मारक एवं अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।
Tags
अपराध समाचार