लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ थाने के सामने केक काटकर हुड़दंग करने के मामले में कुल 16 गिरफ्तार

लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ थाने के सामने केक काटकर हुड़दंग करने के मामले में कुल 16 गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में बीते रविवार की देर रात मड़ियांव थाने के सामने 50 से अधिक गाड़ियों का काफिला लगाकर केक काटते हुए Royal party करने के मामले में लखनऊ पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड़ पर आ गयी है। 2 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर लीपापोती का आरोप लगाने के बाद मंगलवार को लखनऊ की मड़ियांव थाना पुलिस ने इस मामले से जुड़े 14 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस पूरे प्रकरण से जुड़ा मुख्य अभियुक्त राघवेंद्र सिंह उर्फ राघव अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
थाने के सामने 50 से अधिक लग्जरी गाड़ियों के साथ केक काटकर मचाया था हुड़दंग
दरअसल, बीते रविवार की देर रात लखनऊ के मड़ियांव थाने के सामने चौराहे पर अपने बर्थडे पर 50 से अधिक लग्जरी चार पहिया गाड़ियां इकट्ठा की, सैकड़ों लोगों को बुलाया और हुड़दंग मचाते हुए फायरिंग, आतिशबाजी की और हो हल्ला के साथ राघवेंद्र सिंह राघव नाम के शख्स ने केक काटा। ये घटना थाने से महज 10 कदम की दूरी पर हुई लेकिन थाने के पुलिसकर्मियों की ओर से इन्हें कानून का पाठ पढ़ाने की कोशिश भी नहीं की गई। बताया जाता है कि चौराहे पर की गई इस पार्टी में करीब 200 लोग शामिल हुए थे।
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई थी पुलिस, मुख्य अभियुक्त फरार
इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने ने बाद लखनऊ पुलिस हरकत में आई, जिसके बाद बीते सोमवार को 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। मामला बढ़ते देख पुलिस ने इस घटना में शामिल 14 अन्य को भी मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक हुई कुल 16 गिरफ्तारियों के बाद भी इस मामले से जुड़ा मुख्य आरोपी राघवेंद्र सिंह राघव पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अन्य सभी फरार अभियुक्तों की पहचान कर जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال