अंबेडकरनगर के महरुआ निवासी प्रदीप कुमार ने छह लोगों पर दर्ज कराया 18 लाख की धोखाधड़ी का केस
लखनऊ। अंबेडकरनगर के महरुवा निवासी बैंककर्मी प्रदीप कुमार ने विभूतिखंड थाने में छह लोगों के खिलाफ 17.91 लाख की ठगी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने यह कार्रवाई डीसीपी पूर्वी के आदेश पर की है। रियल एस्टेट फर्म के निदेशक उद्देश्य तिवारी पर जमीन के नाम पर जालसाजी करने का आरोप है। अमेठी में इंडियन बैंक की शाखा मुशीगंज में तैनात प्रदीप के मुताबिक विभूतिखंड स्थित एल्पिडा होम्स प्रा. लि. की एजेंट मधुमिता पाल उनकी परिचित हैं। पांच साल पहले मधुमिता ने उन्हें फर्म की साइट दिखाई थी। जमीन की बुकिंग के नाम पर उनसे 50 हजार ले लिए थे। 12 सितंबर 2020 को वह जब फर्म के दफ्तर पहुंचे तो निदेशक उद्देश्य से मुलाकात हुई। बातचीत के बाद प्रदीप ने कई टुकड़ों में 17.41 लाख का भुगतान कर दिया। पर रजिस्ट्री उनके नाम पर नहीं हुई। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के मुताबिक उद्देश्य तिवारी, एजेंट मधुमिता, आकाश त्रिपाठी, अराफात यासिर, आसिफ खान व अजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार