भारत सरकार के आमंत्रण पर दिल्ली पहुंची मुन्नीबाई गणतंत्र दिवस समारोह देखकर लौटी वापस
पेंच टाईगर रिजर्व गेम रेंज गुमतरा ने बस स्टैंड बिछुआ में किया भव्य स्वागत
केएमबी श्रावण कामड़ेबिछुआ। बुधवार कि सुबह 9 बजे बाजे गाजे कि धुन पर भीड़ जमा हो गई।तो देखने वालों ने पुछताछ शुरू कर दिया पता चला कि पुलपुलडोह में पदस्थ चौकिदार गणतंत्र दिवस समारोह दिल्ली में शामील होकर वापस आई है।जैसे ही बस स्टैंड कि ओर खुली जिप्सी में एक महिला फूल माला पहनाकर दिखाई दि तो लोगों के द्वारा गगन भेदी नारे लगाए गए वंदेमातरम भारत माता कि जय जैसे अनेक नारों से गूंजा बस स्टैंड इसके पश्चात परिक्षेत्र अधिकारी डॉ बलवंतसिंह केशवाल एवं समस्त स्टाफ जनप्रतिनिधि पत्रकारों के द्वारा बस स्टैंड पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें आतिशबाजी मिठाई फूलमाला से सभी ने बारी-बारी से झुन्नीबाई का स्वागत किया। डॉ बलवंतसिंह केशवाल ने बताया कि एक मात्र महिला चौकीदार झुन्नीबाई पुलपुलडोह में पदस्थ हैं जो पुरुषों जैसे दिलेरी से अपने काम को अंज़ाम देती है और कई बार जंगली जानवरों से भी सामना कर चुकी हैं हाल ही में गणतंत्र दिवस समारोह में सरकार के द्वारा दिल्ली आमंत्रित किया गया था जो परेड ग्राउंड में शामिल होने के पश्चात दिल्ली से वापस अपने गांव पहुंची ग्रामीण बहोत खुश थे और गर्मजोशी से झुन्नीबाई का तिलक लगाकर फूल माला से स्वागत किया । झुन्नीबाई मन-ही-मन मुस्कुराते हुए लोगों का अभीवादन स्वीकार किया।सभी के मन मे दिल्ली प्रवास के दौरान हुई गतिविधियों को जानने कि उत्सुकता रही बड़े हर्ष से बेबाक होकर झुन्नीबाई ने अनुभव साझा किया । मुख्य रूप से परिक्षेत्र अधिकारी डॉ बलवंतसिंह केशवाल, प्रेस क्लब पुर्व अध्यक्ष असलम खान, कार्यवाहक अध्यक्ष हेमराज माडेकर,मदन शाह पंर्दे परिक्षेत्र सहायक, इनायत अली वनरक्षक, सुनील सलामे वन रक्षक, लाकेश बोबडे, रंजीत गौतम, नफीस खान, मनीष ठाकुर, राकेश मिनोटे,श्यामु बुनकर, गोपीचंद देशमुख, इमरान कुरैशी, पुरूषोत्तम देशमुख, चंद्रकांत धारे, बसंत शर्मा, आत्मा राम, अनवर खान,जितेन्द्र डिगर्से, अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार