अभाविप ने युवा दिवस पर मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में आयोजित की संगोष्ठी
सुलतानपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा एवं भारत का भविष्य विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रवासी कार्यकर्ता अभिनव मिश्रा ने कहा कि विवेकानंद का मानना था कि शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार पाना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाना होना चाहिए. विवेकानंद ने जाति, वर्ग और भेदभाव को समाज की सबसे बड़ी बाधा माना. उनका संदेश था कि समाज की एकता ही उसकी शक्ति है. उन्होंने कहा, "भारत में जाति समस्या का समाधान समाज के निचले स्तर को ऊपर उठाने में है। इस अवसर पर अभाविप काशी प्रांत उपाध्यक्ष डॉ संतोष सिंह अंश, विभाग संयोजक शिवम दुबे, अभ्युदय कोंचिंग समन्वयक अपूर्वा दुबे, जिला मीडिया संयोजक सत्यम चौरसिया, विवेक निषाद, अंकुर मिश्रा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर सहमंत्री परमेंद्र सिंह ने किया।
Tags
विविध समाचार