लिंग चयन व भ्रूण हत्या रोकने के उद्देश्य से रैली व लिंग संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित
केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अंशुमान सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 24 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर Empowering Girls for a Bright Future ’’उज्ज्वल भविष्य के लिए लड़कियों को सशक्त बनाना’’ थीम/विषय के तहत लिंग चयन/भ्रूण हत्या को रोकने के उद्देश्य से जनजागरूकता के लिये जनपद स्तरीय रैली का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि रैली के उपरान्त जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में लिंग संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जेण्डर सेन्सिटाइजेशन (लिंग संवेदीकरण) विषय पर विचार-विमर्श एवं जनपद में लिंगानुपात में होने वाली गिरावट पर चर्चा की गयी। इस दौरान उक्त आयोजित की गयी संवेदीकरण कार्यशाला में जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला चिकित्साधिकारी, रेडियोलॉजिस्ट, एनजीओ सदस्य, महाविद्यालय के प्राचार्य एवं इण्टर कॉलेज के प्रधानाध्यापक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार