राज्य मंत्री (स्वतंत्रत प्रभार) ने स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को वितरित किया स्वामित्व कार्ड
सुलतानपुर 18 जनवरी। राज्य मंत्री (स्वतंत्रत प्रभार) आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उ0प्र0 सरकार दयाशंकर मिश्र ‘दयालु जी‘ द्वारा स्वामित्व योजना के तहत आयोजित जनपद स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के तहत देश भर के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम व मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से सम्बोधित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक सदर जयसिंहपुर राज प्रसाद उपाध्याय, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रवीन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, अपर जिलाधिकारी (वि0 व रा0) एवं जनपदीय नोडल अधिकारी घरौनी वितरण एस. सुधाकरन, मुख्य राजस्व अधिकारी बाबू राम, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सीतासरण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व लाभार्थीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंत्री जी का सदस्य विधान परिषद, विधायक सदर, मुख्य विकास अधिकारी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के सम्बोधन का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया। तत्पश्चात मंत्री जी के कर कमलो द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के तहत मालिकाना दस्तावेज व सम्पत्ति कार्ड प्रदान किया गया। मंत्री जी द्वारा जनपद स्तरीय कार्यक्रम के अवसर पर ब्लाक दूबेपुर के पात्र लाभार्थियों राम अवध, अनवर, अकील अहमद, राकेश कुमार, दिनेश कुमार, उदयराज, सत्य प्रकाश, अकरम, राजेश्वरी देवी, कौशल्या, कमला आदि को मालिकाना दस्तावेज व सम्पत्ति कार्ड प्रदान किया गया।
मंत्री जी द्वारा अपने सम्बोधन में मंचासीन सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों व उपस्थित समस्त लाभार्थियों का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत देशभर के लगभग 50 हजार गॉवों के 58 लाख लाभार्थियों को प्रापर्टी कार्ड वितरित किये जाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा आम जनमानस को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु घरौनियों का वितरण किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार सदस्य विधान परिषद व विधायक सदर ने भी उपस्थित लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए स्वामित्व योजना के लाभ से आम जनमानस को अवगत कराया। उन्होंने प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा मंत्री जी, एमएलसी, विधायक सदर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सहित उपस्थित सभी लाभार्थियों का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया गया। उन्होंने स्वामित्व योजना को धरातल पर उतारने वाले राजस्व विभाग के अधिकारियों व पंचायती राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला सहित समस्त टीम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी प्रकार जनपद के समस्त तहसीलों में भी घरौनी वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया तथा पात्र लाभार्थियों को मालिकाना दस्तावेज व सम्पत्ति कार्ड प्रदान किया गया। स्वामित्व योजना के तहत जनपद सुलतानपुर के 448 ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत लगभग 76383 लाभार्थियों को मालिकाना दस्तावेज व सम्पत्ति कार्ड वितरण किया गया। कार्यक्रम के जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) एस. सुधाकरन के नेतृत्व में सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, सीओ सिटी प्रशान्त सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्या, तहसीलदार हृदयराम, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद लाल चन्द, कार्यक्रम संयोजक कीर्ति प्रकाश, जिला अध्यक्ष अपना दल राकेश वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार