कन्नौज हादसे पर सपा मीडिया सेल ने एक्स पर लिखते हुए लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने एक्स पर लिखा कि सुना है कि इसका ठेका पूर्व सांसद सुब्रत पाठक की साझेदारी में था
सुना है कि ठेकेदार से सारे भाजपाई मंत्री/विधायक दलाली/घूस ले रहे थे जिसके कारण काम की गुणवत्ता खराब थी और यह हादसा खराब गुणवत्ता के कारण हुआ। मंत्री असीम अरुण का कितना प्रतिशत कमीशन बंधा है इसमें यह अरुण असीम अरुण बताएं?
भाजपा के लोग हर काम में भारी कमीशन/दलाली/भ्रष्टाचार कर रहे हैं जिसके कारण रोजाना पुल गिरने, वेल्डिंग गिरने जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं और इंसानी जाने जा रही हैं। हर एक मौत और हर एक दुर्घटना की जिम्मेदार भाजपा सरकार और उसका भ्रष्टाचार है।
Tags
विविध समाचार बताओ