दूध के लिए निकले किशोर की धारदार हथियार से हत्या, इलाके में दहशत और तनाव, परिजनों में कोहराम

दूध के लिए निकले किशोर की धारदार हथियार से हत्या, इलाके में दहशत और तनाव, परिजनों में कोहराम
केएमबी अनिकेत सिंह
प्रतापगढ़। जेठवारा थाना क्षेत्र के महमूदपुर सारी महासिंह में एक किशोर की हत्या कर दी गई। वह घर से दूध लेने के लिए निकला था। दूध लेकर घर लौट रहा था कि पहले से ही घात लगाकर बैठे बदमाशों ने धारदार हथियार से वार कर उसको मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। दहशत को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मोहम्मद मुस्तकीम का बेटा मोहम्मद कैफ (17) शुक्रवार को सुबह दूध लेने के लिए घर से निकला था। दूध लेकर वापस लौटते समय रास्ते में पहले से ही घात लगाकर बैठे बदमाशों ने धारदार हथियार से उसके ऊपर हमला कर दिया। उसके सिर, गर्दन और चेहरे पर कई वार किए गए। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उसका शव सरसों के खेत में पड़ा मिला। सुबह उधर से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर खून से लथपथ लाश पर पड़ी तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी पाकर परिवार के लोग भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال