विद्या बिहार पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में फर्स्ट क्लास के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
बिछुआ न्यूज़।विद्या बिहार पब्लिक स्कूल बिछुआ द्वारा वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंगलम लॉनबिछुआ में किया गया जिसमें मां सरस्वती का पूजनअर्चन का शुभारंभ चौरई विधान सभा प्रभारी, रामचंद बोबडे, जमतरा वन विभाग अधिकारी बलवंत कैशवल गोलू नागरे एवं संचालक शैलेश चोपड़े के द्वारा किया गया समस्त उपस्थित पालक अभिभावक छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य नागरिकों शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा राष्ट्रगान गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई एवं दर्शकों के मन में नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा शानदार नृत्यों पर थिरकते हुए नजर आए
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष श्री रामचंद्र बोबडे भोजेलाल वर्मा, अनिल कुर्मी,गोपाल लोहितकर ,एवं वि उपस्थित रहे कार्यक्रम का मंच सुनीता मानमोडे , बसंत दुबे द्वारा संचालन किया गया कार्यक्रम मे अतिथियों द्वारा प्रशंसा कर विद्यालय के छात्राओं को विभिन्न विधाओं के पुरस्कार वितरण किए गए कार्यक्रम द्वारा समस्त अतिथि एवं पालको का आभार व्यक्त किया गया
Tags
शिक्षा समाचार