सुल्तानपुर के तुलसी नगर प्राइमरी स्कूल में शिक्षकों में चले लात-घूंसे, बीएसए ने पूरे स्टाफ का रॉक वेतन
सुल्तानपुर। लंभुआ कोतवाली अंतर्गत तुलसीनगर प्राइमरी स्कूल में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक बाइक को लेकर हुए विवाद में दो शिक्षकों के बीच जमकर मारपीट हुई। शनिवार को हुई इस घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक राम गोपाल अपनी बाइक स्कूल परिसर में खड़ी करके गांव गए थे। इस दौरान किसी बच्चे ने उनकी बाइक स्टार्ट कर दी। वापस लौटने पर राम गोपाल ने प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार गुप्ता पर बाइक स्टार्ट करवाने का आरोप लगाया। स्कूल की छुट्टी के समय दोनों शिक्षकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि वह मारपीट में बदल गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की है। उन्होंने स्कूल के समस्त स्टाफ का वेतन रोक दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारी ने तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार गुप्ता का कहना है कि वायरल हो रहा वीडियो अधूरा है और शिक्षक राम गोपाल ने पहले उन पर हमला किया था। यह घटना शिक्षा विभाग की छवि को धूमिल करने वाली है, जिसमें शिक्षकों ने बच्चों और अन्य लोगों के सामने अभद्र व्यवहार का प्रदर्शन किया। और हालांकि वायरल वीडियो को केएमबी न्यूज़ प्रमाणित नहीं करता है।
Tags
अपराध समाचार