परिवहन निगम का बड़ा फैसला: दिव्य एवं भव्य महाकुम्भ में स्नान पर्वो पर शटल बसों में निःशुल्क यात्रा
केएमबी कुंदन पटेल
प्रयागराज। दिव्य एवं भव्य महाकुंभ-2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत परिवहन निगम मुख्यालय ने बड़ा फैसला लिया है। फैसले के अनुसार मेला अवधि में मुख्य स्नान पर्वों (एक दिन पूर्व से एक दिन बाद तक कुल 18 दिन) पर नगर एवं मेला क्षेत्र के आसपास के विभिन्न पार्किंग स्थलों से स्नानार्थियों को मेला क्षेत्र में लाने व ले जाने हेतु निशुल्क शटल बसों का संचालन उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा किया जाएगा। इसके दृष्टिगत महाकुंभ-2025 मेला अवधि में मुख्य स्नान पर्वों (एक दिन पूर्व से एक दिन बाद) कुल 18 दिन में परिवहन निगम द्वारा संचालित की जाने वाली शटल बसों में श्रद्धालुओं को निशुल्क मेला क्षेत्र में पहुंचाया जाएगा। इस आशय का निर्देश अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा द्वारा जारी किया गया है। जारी निर्देश में परिवहन निगम द्वारा कहा गया है कि दिव्य एवं भव्य महाकुंभ-2025 के लिए परिवहन निगम मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है। श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा हेतु परिवहन निगम द्वारा विभिन्न जनपदों से प्रयागराज के लिए ग्रामीण सेवा के रूप में 7000 बसों का संचालन किया जाएगा एवं प्रयागराज नगर क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा हेतु 350 शटल बसों का संचालन किया जाएगा।
Tags
विविध समाचार